- अनुप्रयोग खोजकर्ता (अनुप्रयोग → उपसाधन के अंतर्गत) के उपयोग कर अपने तंत्र पर किसी भी कार्यक्रम को शुरु कर सकते हैं– वैसे कार्यक्रम जो खो चुका है या जिसकी उपस्थिति के बारे में आप नहीं जानते है!
- आपके हार्डवेयर में खो चुके फाइलों को ढुढ़ने हेतु कैटफिस काफी अच्छा अनुप्रयोग है. यह तेज तथा नौसिखियों के लिए उपयोग में आसान है साथ में निपुण भी.
- अनुप्रयोगों में आप एक कुशल कैलकुलेटर भी पाएंगे. डिस्क पार्टिशन की गणना करनी है? यह आसान काम नहीं है अतः कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें.
ये सभी अनुप्रयोग सजीव सीडी पर उपलब्ध है, यहाँ तक संस्थापना के दौरान भी, तो जोख़िम का आनंद ले !