- Abiword एक शब्द संसाधक है, जो सभी तरह के दस्तावेज फाँरमेट को पढ़ सकता है. आप अपने तंत्र में संस्थापित किसी भी फाँन्ट को चुन कर दस्तावेजों का सम्पादन करना आसान काम है.
- Gnumeric एक महत्त्वपूर्ण तथा परिशुद्धता वाला स्पैडशीट कार्यक्रम है. यह आपके गणितीय आंकड़े को Abiword दस्तावेज के साथ मिला सकता है.
- यद्यपि Abiword तथा Gnumeric को हल्का समझा जाता है बावजूद इसके यह ओपेनआँफिस सूट के लगभग सभी क्रियाएं प्रदान करता है.
ज्याद जरुरत वाले प्रयोक्ता के लिए OpenOffice.org सूट केवल कुछ ही क्लिक पर उपलब्ध है- केवल उबुन्टू साफ्टवेयर केंद्र से संस्थापित करना होगा.