- उबुन्टू शुरु होते ही आँनलाईन चैट से जुड़ जाता है तथा फेसबुक, ट्वीटर, विडोज लाइव तथा गुगल टाँक सहित विभिन्न सेवाओं का प्रसारण करता है.
- अपने खाते को लाँग इन होने के लिए घड़ी के नजदीक बने लिफाफे पर क्लिक करें. नये सन्देश भी दिखाई देंगें ताकि क्या हो रहा है ये आप सरसरी तौर पर जान सकें.
- यदि आप व्यस्त है तो स्क्रीन के उपर में अपने नाम पर क्लिक कर अपनी स्थिति बदल सकते है.